ओप्पो ने भारतीय बाजार में Opp F25 Pro को नए कलर में किया पेश, जानिए क्या है खास…

ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए F25 Pro को एक नए कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Oppo F25 Pro को अब भारतीय यूजर्स कोरल पर्पल (Coral Purple) कलर में खरीद सकते हैं। दरअसल, फोन का यह नया कलर महासागर (ocean) से इन्स्पायर्ड है।55

क्यों खास है ओप्पो फोन का कलर

ओप्पो फोन का नया कलर कंपनी के इनोवेटिव ग्लो फिनिश टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। फोन के रियर पैनल पर डुअल लेयर डिजाइन देखा जा रहा है। पहली लेयर कोरल जबकि दूसरी डायमंड टेक्सचर के साथ नजर आ रही है।

बता दें, Oppo F25 Pro को केवल नए कलर ऑप्शन में लाया गया है, लेकिन फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पहले जैसे ही हैं।

फोन को पहले Lava Red और Ocean Blue कलर ऑप्शन में लाया गया था। बता दें, ओप्पो के इस फोन को कंपनी ने इसी साल फरवरी में लॉन्च किया है।

Oppo F25 Pro की स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- ओप्पो फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 8 cores CPU, ARM Mali-G68 MC4 जीपीयू के साथ आता है।

रैम और रोम- फोन को कंपनी दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश करती है।

डिस्प्ले- ओप्पो फोन 6.7 इंच, FHD+ 2412×1080 रेजोल्यूशन, 93.4% स्क्रीन रेशो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

कैमरा- ओप्पो फोन 64MP मेन, 8MP वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलता है।

बैटरी- ओप्पो का यह फोन 5000mAh बैटरी और 67W सुपर चार्ज फीचर के साथ आता है।

ओएस- ओप्पो डिवाइस को कंपनी ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लेकर आती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker