IPS सदानंद वसंत बने NIA के डीजी, पीयूष आनंद को बनाया गया NDRF का महानिदेशक
आईपीएस सदानंद वसंत को आज (27 मार्च) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल (DG) नियुक्त किए गए। वो दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे। दिनाकर गुप्ता 31 मार्च को रिटायर होने वाले हैं
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के डीजी बने राजीव कुमार
वहीं, आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा, राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का डीजी बनाया गया है।