Lava ने अपने बजट सेगमेंट में Lava O2 फोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

घरेलू कंपनी Lava ने अपने बजट सेगमेंट में Lava O2 फोन लॉन्च किया है। इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 8000 रुपये से कम है। आपको बता दें कि रियलमी ने भी अपने कस्टमर्स के लिए Realme C53 को लॉन्च किया था। इस फोन को भी 10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था।

Lava O2 में आपको 5,000 mAh की बैटरी, 50MP AI प्राइमरी शूटर और ऑक्टाकोर UNISOC T616 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Realme C53 में 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 5,000mAh की बैटरी की बैटरी मिलती है। आइये इसके इसके बारे में जानते हैं।

Lava O2 vs Realme C53 की कीमत

Lava O2 स्मार्टफोन को 7999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके लिए 27 मार्च से बुकिंग शुरू होगी। इस डिवाइस को अमेजन और लावा ई-स्टोर से लिया जा सकेगा।

कीमत की बात करें तो Realme C53 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये बताई गई है, वहीं टॉप-एंड वेरिएंट यानी 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये होगी।

Lava O2 vs Realme C53 स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशंसLava O2Realme C53
डिस्प्ले6.5-इंच HD+ डिस्प्ले6.74 इंच IPS LCD डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट90 Hz का रिफ्रेश रेट90 Hz का रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरऑक्टाकोर UNISOC T616 प्रोसेसरयूनिसोक टाइगर T612 प्रोसेसर
कैमरा50MP AI प्राइमरी शूटर108MP का प्राइमरी शूटर
बैटरी5,000 mAh बैटरी5,000mAh की बैटरी
 रैम और स्टोरेज8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज12GB तक रैम और 128GB स्टोरेज
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker