लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में बसपा की एंट्री, प्रत्याशियों का नाम किए जारी
छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 में अब बहुजन समाज पार्टी के हाथी ने भी अब पैर रख दिया है। छत्तीसगढ़ की दो लोकसभा सीट पर बसपा का हाथी अपने प्रत्याशी के साथ बैठ गया है। छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने उस सीट से अपने प्रत्याशी के नाम के ऐलान किया है जहां वह इससे पहले के चुनाव में मजबूत स्थिति में रहा करते थे।
छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से अभी सिर्फ 2 सीटों में ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। बसपा ने छत्तीसगढ़ की 2 लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जिनमें जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से रोहित कुमार डहरिया और बस्तर लोकसभा सीट से आयतु राम मांडवी को चुनाव लड़ाने का फैसला बसपा ने लिया है।
छत्तीसगढ़ में प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 11 लोकसभा सीट में प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुकी है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने 11 में से 6 लोकसभा सीट पर ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान की है। अभी भी कांग्रेस की 5 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम का इंतजार किया जा रहा है। वहीं अब बसपा ने भी छत्तीसगढ़ में एंट्री मारते हुए 2 लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दी है।