IT सेक्टर के शेयर में आई गिरावट, एक्सेंचर ने रेवेन्यू में कमी आने का जताया अनुमान

शेयर बाजार में आज आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आईटी सेक्टर के शेयर लाल निशान पर है इस वजह से बाजार भी निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बीते दिन बाजार बंद होने के बाद तकनीकी दिग्गज एक्सेंचर (Accenture) ने एक रिपोर्ट पेश की। कंपनी ने अपने रिपोर्ट में अनुमान जताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के रेवेन्यू में कमी आ सकती है। कंपनी के इस रिपोर्ट का असर आईटी सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिला है।

बीएसई पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शेयर 5.62 फीसदी, विप्रो के शेयर 4.24 फीसदी, एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) के शेयर 4.17 फीसदी और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) के शेयर 4.13 फीसदी गिरे।

इंफोसिस (Infosys) के शेयर में 3.70 प्रतिशत की गिरावट आई, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर में 3.57 प्रतिशत की गिरावट आई और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में 2.97 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीएसई आईटी इंडेक्स 1.63 प्रतिशत से गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

आज सुबह शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट आई। आईटी शेयरों की वजह से मुख्य सूचकांक में आई दो दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई सेंसेक्स 413.36 अंक गिरकर 72,227.83 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 86.8 अंक फिसलकर 21,925.15 पर पहुंच गया।

आईटी शेयरों में क्यों आई गिरावट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एक्सेंचर के खराब मार्गदर्शन को देखते हुए आईटी पर दबाव बने रहने की संभावना है।

एक्सेंचर की रिपोर्टों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता और परामर्श सेवाओं पर कमजोर होने की वजह से एक्सेंचर ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए अपने राजस्व पूर्वानुमान को कम कर दिया है। इस पूरे साल की राजस्व वृद्धि 1-3 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है, जो पहले 2-5 प्रतिशत के अनुमान से कम है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक विकास जैन ने कहा कि

यूएस-सूचीबद्ध एक्सेंचर द्वारा कमजोर पूर्वानुमान की घोषणा के बाद इंफोसिस और विप्रो एडीआर (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट) के शेयरों में गिरावट आई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker