बिहार के कई जिलों IMD ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया जारी
बिहार में एक बार फिर मौसम बिगड़ गया है। पटना समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने तात्कालिक अलर्ट जारी कर कई जिलों में बूंदाबांदी और ठनका की आशंका जताई है। मंगलवार शाम को पटना, जहानाबाद, वैशाली जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ जगहों पर बारिश और वज्रपात के साथ ओले गिरने की भी आशंका है। लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
राजधानी पटना में मंगलवार को मौसम सुहाना हो गया। आसमान में छाने लगे और दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। लोग छतरियां लेकर सड़कों पर निकलते हुए नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 21 मार्च तक मौसम बिगड़ा हुआ रहने की आशंका है। मंगलवार को पूरे बिहार में वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट है। इस दौरान अधिकतर जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
बुधवार को पटना, वैशाली, समस्तीपुर नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जमुई, लखीसराय और बेगूसराय जिले में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। 21 मार्च को भी पटना समेत बिहार के दक्षिणी, पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हिस्से में कुछएक जगहों पर बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। 22 मार्च से राज्य में मौसम सामान्य होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।