बिहार: बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, पढ़ें पूरी खरब…
खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा मांगोबंदर गांव में सोमवार की सुबह बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। तस्करों ने पथराव करते हुए पुलिस टीम में शामिल जवानों से हथियार छीनने का भी प्रयास किया।
बताया जाता है कि प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार गश्ती वाहन के साथ मांगोबंदर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मांगोबंदर की तरफ से बालू लदा लाल रंग का ट्रैक्टर आ रहा था। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक भाग गया। इसके बाद पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाने लगी।
तभी 40 से 50 की संख्या में बालू तस्कर के सहयोगियों में रहे पुरुष एवं महिलाओं ने ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस बल के साथ गाली-गलौज की। पथराव किया। हथियार छीनने की कोशिश की। बाद में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तब उग्र लोगों पर नियंत्रण पाया जा सका।
40 से 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
इस दौरान पुलिस ने हमलावरों में से एक त्रिवेणी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि मामले में 13 लोगों को नामजद एवं 40 से 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि थाना क्षेत्र में बालू तस्करों की दबंगई हमेशा देखने को मिलती है। कई दफा बालू माफिया पुलिस पर हमला कर चुके हैं। पूर्व में गरही थाने में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को बालू माफिया ने ट्रैक्टर से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया था।