आगरा में पेट्रोल पंप के पास मिला बम, BDS की टीम ने डिस्पोज किया

आगरा में जगदीशपुरा क्षेत्र के वायु विहार में पेट्रोल पम्प के पास बम मिला है। बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां यहां पहुंचकर जांच कर रही हैं। पुलिस ने 100 फुटा रोड का रास्ता रोक दिया। बताया गया है कि मार्बल के पाट में ये बम बनाया गया है।

मार्बल पाट में विस्फोटक होने की आशंका है। आईबी, एटीएस और एलआईयू टीम पहुंचीं हैं। यहां आसपास मार्बल क्रॉफ्ट का काम होता है, छोटे छोटे कारखाने हैं। वहीं पास में पेट्रोल पंप भी है।

लापरवाही दिखी सामने

बम निरोधक दस्ते और अधिकारियों ने बम को डिस्पोज कर दिया है। लेकिन अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लोडिंग टेंपो में भरकर बम को नष्ट करने ले जाया गया। इससे रास्ते में बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के अनुसार बम बहुत कम मारक क्षमता का था। गुटखा का खोखा चलाने वाले बिरजू की बेटी सोनम ने सोमवार को खोखे के नीचे से धुआं निकलते हुए देखा था।

बम को भाई जीवन ने उठा कर फेंक दिया था। बम के अंदर बैटरी सेल मिलने की भी जानकारी हुई है। परिवार का दो दिन पहले एक शराबी से झगड़ा हुआ था। पुलिस उस तरफ भी जांच कर रही है। वहीं एटीएस और आईबी की टीम मामले की जांच में लगी हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker