27 बनाम 4 के झगड़े में प्रकाश आंबेडकर ने इंडिया अलायंस को दिया झटका, पढ़ें पूरी खबर…

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे का पेच फंसा हुआ है। 27 बनाम चार के झगड़े के बीच वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के नेता प्रकाश आंबेडकर ने महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दलों की बैठक से किनारा कर लिया है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में इंडिया के घटक दलों की बैठक बुलाई गई थी लेकिन ना तो प्रकाश आंबेडकर पहुंचे और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि उस बैठक में शामिल हो सका।

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (MVA) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) को चार सीटों का प्रस्ताव दिया है। राउत ने कहा, “वंचित बहुजन अघाड़ी ने हमें जो 27 सीटों की सूची दी थी, उनमें से हमने उन्हें चार सीट देने का एक प्रस्ताव भेजा है और आंबेडकर से चार सीटों की पेशकश पर विचार करने के लिए कहा है। वो हमें बताएं कि और क्या चाहते हैं। हमारे दरवाजे वीबीए के लिए खुले हैं।”

बता दें कि कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला और महासचिव मुकुल वासनिक ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली में बैठक की थी।

हालांकि, दलित नेता प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद नहीं थे। वीबीए के प्रतिनिधि इससे पहले बातचीत में शामिल हुए थे। वह महाराष्ट्र में सिर्फ चार सीट दिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। पिछली बैठक में मुंबई में आंबेडकर ने राज्य की 27 लोकसभा सीटों की एक लिस्ट सौंपी थी और कहा था कि इन सीटों पर उनकी पार्टी की तैयारी है। उन 27 में से कुछ ऐसी सीटें भी थीं, जहां से कांग्रेस जीतती रही है। MVA ने जो लिस्ट सौंपी थी, उनमें अकोला, डिंडोरी, रामटेक, अमरावती और मुंबई शहर की भी एक सीट थी।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले, पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट, राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत बैठक में शामिल हुए थे। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को आम चुनाव की घोषणा किए जाने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 20 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि बाकी के लिए अजित पवार-नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना से चर्चा चल रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker