बिहार में मंत्रालय का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा विभाग…
नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कुछ घंटे के बाद ही सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नए लोगों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन के साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन और निगरानी विभाग के साथ वैसे अन्य विभाग भी रखे हैं जो विभाग किसी दूसरे मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभाग के बंटवारे के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
विभागों के बंटवारे में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त वाणिज्यकर, विजय सिन्हा को पथ निर्माण, खान भूतत्व, कला संस्कृति विभाग का जिम्मा दिया गया है।
अशोक चौधरी का विभाग बदला गया
इसके अलावा अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य, महेश्वर हजारी को आईपीआरडी, रेणु देवी को मत्स्य, नितिन नवीन को नगर विकास मंत्रालय, नितिश मिश्र को उद्योग और पर्यटन, दिलीप जसवाल को राजस्व व भूमि सुधार, लेसी सिंह को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंगल पांडे कृषि व स्वास्थ्य मिला है।
मदन सहनी को समाज कल्याण, विजय चौधरी को जल संसाधन और संसदीय कार्य, बिजेंद्र प्रसाद यादव को उर्जा मंत्रालय और योजना विभाग, सुरेंद्र मेहता को मिला खेल विभाग, जनक राम को पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग का जिम्मा दिया गया है।