सीएम योगी ने अंबेडकरनगर को दी 21 अरब की सौगातें, सपा पर जमकर साधा निशाना… 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर जिले में 21 अरब 21 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनता के कल्याण के लिए डबल इंजन सरकार की उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार से नए भारत का निर्माण हो रहा है। 140 करोड़ जनता का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखते हुए कहा कि सपा दलित विरोधी है। सपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम को संस्थाओं से हटाने का काम कर रही है जबकि सरकार ने उन्हें सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कन्नौज मेडिकल कालेज का जिक्र किया। पहले समाजवादी पार्टी ने गेस्ट हाउस कांड करवाया और अब फिर दलित महापुरुषों का अपमान कर रही है।

जिला मुख्यालय के सीडीओ आवास के सामने मैदान में आयोजित विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले रोजगार के लिए भर्ती आते ही समाजवादी पार्टी और उनका पूरा परिवार वसूली में मत हो जाता था। आज युवाओं को रोजगार बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। आज चाचा और भतीजे में जंग चल रही है।  उन्होंने कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार न होती तो 56 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ न दे पाते। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी बहुत से गरीब पात्र हैं लेकिन उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए सरकार जल्द ही फैमिली आई कार्ड जारी करने वाली है। इससे सर्वे करके पत्रों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। एक ही कार्ड से परिवार को राशन कार्ड, मकान, आयुष्मान कार्ड और रोजगार भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है और अंबेडकर नगर के विकास के लिए भी डबल इंजन का रहना जरूरी है। देश के प्रधानमंत्री ने पहले गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था की फिर अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बनवाया। भगवान भी पहले भक्त के बारे में सोचते हैं। कार्यक्रम को सुबह के मंत्री गिरीश यादव और सांसद रितेश पांडे ने भी संबोधित किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker