RJD की चाल को फेल करने में जुटे नीतीश कुमार, इन दो दिग्गजों को दे दी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए पूरा प्लान
जदयू के वरिष्ठ नेता मेजर इकबाल हैदर खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर सीतामढ़ी जिला जदयू सचिव सुफिया तसनीम ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उनको प्रदेश महासचिव बनाए जाने से पार्टी संगठन और मजबूत होगा। लोकसभा चुनाव में पार्टी को बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा। सीतामढ़ी जिला जदयू सचिव सुफिया तसनीम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार काफी तेजी से विकास कर रहा है।
जुनैद बने बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव
बिहार प्रदेश जदयू (JDU) अल्पसंख्यक के प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अशरफ हुसैन ने पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी का विस्तार किया है। इसमें बगहा से सचिव पद पा मो. जुनैद को मनोनीत किया गया है। पत्र देते हुए इनसे संगठन व पार्टी को मजबूत करने की बात कही है।
इनके मनोयन पर दल के अधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने आलाकमान को धन्यवाद देते हुए श्री जुनैद को बधाई दी है।
इसमें डॉ अशरफ हुसैन प्रदेश अध्यक्ष जदयू, विजय सिंह चंदेल, मास्टर कयूम अंसारी प्रवक्ता जदयू सह बीआरपी, कमलेश कुमार यादव, मंजर इमाम, अरमान आलम, ज्ञानचंद गोंड़, डॉ आफताब, नियाजुद्दीन, एकबाल अहमद, विकास यादव, कमलेश राम, आदि शामिल हैं।