बिहार में इस बड़ी पार्टी ने भी मारी ‘एंट्री’, 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

भभुआ-सोनहन बाइपास मार्ग स्थित एक लान में बसपा की प्रदेश स्तरीय सभा हुई। इसमें केंद्रीय प्रभारी डा. लाल जी मेघांकर एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो उपस्थित थे। नेता द्वय ने कहा कि लोकसभा चुनाव की शीघ्र घोषणा होगी।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नौ मार्च को इंटरनेट मीडिया पर बताया है कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उनके निर्देश पर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ता बेहतरीन काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में बसपा नेता संतोष कुमार, विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, विशंभर सिंह यादव उर्फ वकील यादव राम इकबाल राम, विनय कुमार, मुकेश कुमार एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर कर्मियों की छुट्टी होगी रद्द

नबीनगर (औरंगाबाद) में प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विशेष बैठक की।

इसमें उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ देवानंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की छुट्टी तत्काल रद्द कर दी गई है।

काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नबीनगर विधानसभा में कुल 155 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा विधानसभा में कुल 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नबीनगर प्रखंड के 25 पंचायत में चुनाव किया जाना है। बैठक में श्रम पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह, बीसीओ अरुण कुमार, जीएसएस राकेश कुमार, बीआरपी रमेश कुमार, बीएओ विजयकांत पाठक के साथ प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker