जरूरतमंद बच्चों को इग्नोर करने पर मीरा राजपूत को यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल, देंखे वीडियो…

मीर राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार वाइफ है। शाहिद कपूर के साथ शादी करने के साथ ही मीरा राजपूत ने मीडिया का ध्यान खींचना शुरू कर दिया। हर बड़े इवेंट में मीरा राजपूत नजर आती हैं और ध्यान खींचती हैं।

मीरा राजपूत यूं तो अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा बटोरती हैं, लेकिन इस बार अपनी हरकत के लिए वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

बच्चों को किया इग्नोर

मीरा राजपूत को हाल ही में मीडिया न स्पॉट किया। कार से बाहर निकलते ही उनकी नजर कैमरे की ओर पड़ी। इस दौरान कुछ जरूरतमंद बच्चे उनके पास जा पहुंचे, जो उनसे कुछ मदद की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मीरा इग्नोर करके बिना रुके आगे बढ़ गईं। मीरा राजपूत की बस यही बात सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और वो ट्रोल हो गईं।

ट्रोल हुईं मीरा राजपूत

मीरा राजपूत के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “इतना पैसा होकर भी अपने पास एक 10 रुपया भी नहीं रखते गरीबों को देने के लिए, क्या मतलब ऐसे पैसे वालों का।” एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान ने पैसा स्टाइल मारने के लिए नहीं दिया है… कुछ गरीबों की सेवा भी कर लें।” बच्चे के हाथ में गजरे की ओर इशारा करते हुए यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “इतना अमीर होने का क्या फायदा अगर आप एक बच्चे से एक गजरा भी नहीं खरीद सकते। वो बस पैसे कमाने की कोशिश कर रहा था और वो आराम से मदद कर सकती थीं।”

मिली एटीट्यूड बदलने की सलाह

एटीट्यूड बदलने की सलाह देते हुए एक यूजर ने कहा, “बॉलीवुड स्टार्स का ये कैसा एटीट्यूड है, बकवास।” मीरा राजपूत को सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने ट्रोल किया , तो वहीं एक ग्रुप ने सपोर्ट भी किया। भीख मांगने का समर्थन न करने के लिए कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker