पति ने झगड़े के बाद पत्नी का दबाकर की हत्या, फिर खुद बुलाई पुलिस, जानिए पूरा मामला…
रोज-रोज के झगड़े इस कदर बढ़े कि पति ने बुधवार रात देर पत्नी का गला दबाकर मार दिया। घटना पश्चिम बंगाल के बेहाला की है, जहां एक शख्स ने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूला है। इतना ही नहीं उसने खुद ही पुलिस को फोन कर घर बुलाया और बच्चों को पढ़ने ट्यूशन भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 41 साल के कार्तिक दास ने 28 वर्षीय पत्नी समाप्ति का कत्ल कर दिया। खबर है कि गुरुवार को रात करीब 1 बजे उसने पत्नी का गला दबाया और हत्या के बाद शव को कवर कर रख दिया। इसके बाद उसने घर के काम खत्म किए और सुबह जल्दी उठकर बच्चों के लिए नाश्ता तैयार किया।
उसने बच्चों को पढ़ने के लिए ट्यूशन भेजने के बाद सुबह करीब 9.30 पर पुलिस को खबर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, किराने और मीट की दुकान चलाने वाले दास ने पुलिस को बताया कि वह उनका इंतजार घर पर कर रहा है। जब तक पुलिस दास के दरवाजे पर पहुंची, वह तब तक बच्चों का सामान पैक कर चुका था और सास को बता चुका था कि उन्हें क्लास से वापस ले आए।
रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस घर पहुंची, तो वह शांति से लाश के पास बैठा हुआ था। खबर है कि दास को पत्नी का किसी अन्य के साथ रिश्ता होने का शक था और इसके चलते दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। पुलिस का कहना है कि बुधवार रात भी यही हुआ और दास ने गुस्से में गला दबा दिया।
अखबार से बातचीत में पुलिस ने कहा, ‘हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आरोपी ने पत्नी पर हमले से पहले बच्चों को कहीं और भेजा था क्या।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हम देखेंगे कि उसने पुलिस को बुलाने से पहले रात में सबूत मिटाए हैं क्या।’ रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य समाप्ति के एक रिश्तेदार ने बताया है कि दास पत्नी को प्रताड़ित भी करता था।