यूपी में होमगार्ड जवानों के भोजन भत्ते में जबरदस्त इजाफा, योगी कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
शासन ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए होमगार्ड जवानों का भोजन भत्ता बढ़ाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कैबिनेट ने होमगार्ड जवानों का भोजन भत्ता 30 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
होमगार्ड जवानों को ड्यूटी के लिए एक जिले से दूसरे जिले में भेजे जाने पर अब तक ड्यूटी भत्ते के भुगतान के साथ प्रतिदिन भोजन भत्ते के रूप में 30 रुपए का भुगतान किए जाने की व्यवस्था थी। अब उन्हें प्रतिदिन भोजन भत्ते के रूप में 120 रुपये का भुगतान होगा। होमगार्ड मुख्यालय ने यह प्रस्ताव शासन को भेजा था और इसके लिए लगातार पैरवी की जा रही थी।
किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधान सभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किएए गए वादे को पूरा करते हुए योगी सरकार ने किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का निर्णय किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ।
राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के कुल 14,78,188 नलकूपों से सिंचाई करने वाले लगभग डेढ़ करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। इन किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए इस्तेमाल की गई बिजली के बिल में पहली अप्रैल 2023 से शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।