यूपी: पति से विवाद के बाद महिला ने तीन बच्चों समेत खाया जहर, चारों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के थाना मानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अहमदपुर में एक महिला द्वारा अपने पति से कहासुनी होने पर स्वयं व अपने तीन बच्चों को जहर खिला देने से मौत हो गई। पूरे गांव में मौत से सन्नाटा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। महिला के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
महिला राजकुमारी (32 ) की परिवार में कहासुनी हुई थी। गुस्से मे आकर पहले तीनों बच्चों जिनकी उम्र आठ वर्ष, पांच वर्ष और तीन वर्ष है को जहर दे दिया। खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ी तो पुलिस जिला अस्पताल ले आई। चारों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक चक्रेश् मिश्रा के मुताबिक चारों की दुःखद मृत्यु हो गयी। पति से पूछताछ की जा रही है।