छत्तीसगढ़: रायपुर में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गोली चलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच आपसी विवाद के कारण बड़े ने छोटे को गोली मार दी है। भाई को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पिस्टल बरामद कर ली है।
यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना का बताया जा रहा है। यहां सफायर ग्रीन क्षेत्र में रहने वाले पीयूष झा और भाई पराग झा के बीच आपसी विवाद हो गया था। यह आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर गोली दाग दी है। बताया जा रहा है कि छोटा भाई पराग जोकि ड्रोन रिपेयरिंग का काम करता है। यह दोनों भाइयों के बीच काम को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता रहा है। रविवार की रात भी किसी बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था। मां ने बताया कि दोनों के बीच रात में मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद गुस्से में आकर पीयूष झा ने अपने छोटे भाई पराग को पिस्टल से गोली मार दी है। इस घटना में पराग झा की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पियूष अपनी कार से मौके से फरार हो गया था।
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। रात में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, थाना प्रभारी विधानसभा दीपक पासवान घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद इस घटना को लेकर मृतक की मां से पूरी जानकारी ली गई। पुलिस को जैसे ही पता चला कि आरोपी कार से फरार हुआ है तो तत्काल नाकेबंदी की गई। वहीं आरोपी के कार का नंबर एवं मोबाइल नंबर सभी थानों में दिया गया। पुलिस की इस तत्परता से फरार आरोपी पीयूष झा को डीडीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत लेकर उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी ज़ब्त कर लिया है। पिस्टल लाइसेंसी है या फिर आरोपी ने किसी अन्य से हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए मांगा था, पुलिस इसकी जांच कर रही है।