Circular Journey Ticket से कर सकते हैं 1 से अधिक स्टेशन का सफर, इस तरह उठाए लाभ
रेलवे के सफर को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway Service) यात्रियों को कई सुविधा देता है। इन सुविधाओं में से एक है कि आप एक टिकट से 8 अलग स्टेशन से दूसरे रेलगाड़ी से सफर कर सकते हैं। इस सुविधा के बारे में अधिकतर यात्री नहीं जानते हैं।
बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) सर्कुलर जर्नी टिकट (Circular Journey Ticket) जारी करता है। यह एक स्पेशल टिकट है। इसमें आप एक टिकट पर कई स्टेशनों की यात्रा कर सकते हैं। यह टिकट किसी भी श्रेणी की यात्रा के लिए खरीदा जा सकता है।
कैसे होगी सर्कुलर जर्नी टिकट की बुकिंग
आप सर्कुलर जर्नी टिकट को सीधे टिकट काउंटर से नहीं खरीद सकते हैं। इस टिकट के लिए आपको पहले आवेदन देना होता है और उसमें ट्रेवल रूट की जानकारी देनी होती है। हालांकि, इस ट्रेन के आवेदन देने से पहले यात्री को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह जिस स्टेशन से यात्रा शुरू करता है वहीं खत्म होगी।
आप जब अपने पूरे सफर की प्लानिंग करते हैं तो उसके बाद आपको स्टेशन प्रबंधकों से बात करनी होती है। वह आपको यात्रा के आधार पर टिकटों की लागत बताता है। इसके लिए वह आपको एक फॉर्म देता है जिसमें यह सभी सूचना दी जाती है।
इसके बाद आप स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से सर्कुलर जर्नी टिकट खरीद सकते हैं।
आपको टिकट खरीदने के बाद सीट रिजर्व के लिए आरक्षण कार्यालय से संपर्क करना होता है। इसके बाद रिजर्व टिकट जारी किया जाएगा।
क्या है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा
- इस टिकट में आपका समय काफी बचता है। अगर आप अलग स्टेशन पर टिकट खरीदते हैं तो आपको समय ज्यादा लगेगा।
- इसमें आपके पैसे भी काफी हद तक बच जाता है। दरअसल, यह टिकट जनरल टिकट से सस्ती पड़ती है। इसमें टेलिस्कोपिक दरें लागू होती है जो प्वाइंट-टू-प्वाइंट किराए कम है।