समुद्र में हाथ डालकर मस्ती कर रहा था शख्स, अचानक सामने आ गया ऐसा जीव, देखकर उड़ गए होश…

कई बार जाने-अनजाने ऐसे हादसे हो जाते है, जो जिंदगी भर के लिए याद रह जाते हैं. वहीं कई बार दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए कुछ खूबसूरत ऐसी यादें भी बन जाती हैं, जिन्हें याद कर के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठती है. हाल ही में एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद उसका वीडियो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में एक शख्स समुद्र में हाथ डालकर मस्ती करता नजर आ रहा है, लेकिन तभी पानी में से अचानक बुलबुले उठने लगते हैं और ऐसा जीव निकलकर सामने आ जाता है, जिसकी शख्स ने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. यही वजह है कि इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे इन दिनों खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

पानी में से अचानक निकल आया ये जीव

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को एम्सटर्डम यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर और बड़े वाइल्ड लाइफ टीवी प्रेजेंटर प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क (Freek Vonk) ने अपने अकाउंट freekvonk से शेयर किया है, जिसमें वो समुद्र में हाथ डालकर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी अचानक से एक बड़ा सा जीव उनके सामने आ जाता है, जिसे देखकर वो दंग रह जाते हैं और फिर वो उसे चूमने भी लगते हैं. दरअसल, ये अजीबोगरीब जीव एक व्हेल मछली है. हालांकि, इंसानों के इतने करीब व्हेल (whale video) मछली का यूं ही चले आना, काफी हैरान करने वाला दृश्य है.

पानी में से निकल आई व्हेल

वीडियो में देखा जा सकता है कि, पानी में से बाहर निकलती व्हेल मछली को देखकर फ्रीक उसे छूते हैं और फिर उसे चूमने लगते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘पानी में हाथ डालते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप पानी में कहां अपना हाथ डाल रहे हैं, क्योंकि आपको पता नहीं होता, अचानक कब, क्या हो जाए.’ इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि ढेरों लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वो भी ऐसा कुछ कभी ट्राय करने का सोचेगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कानूनी तौर पर व्हेल मछलियों को छूना गलत है.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker