महाराष्ट्र: बहन को नकल कराने के लिए भाई बन गया फर्जी पुलिसवाला, इस तरह खुला राज

महाराष्ट्र के अकोला जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। अपनी बहन को परीक्षा में चीटिंग कराने के लिए एक शख्स नकली पुलिसवाला बन गया। हालांकि, एग्जाम सेंटर पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

बहन को चिट देने आया था शख्स

ये मामला अकोला जिले के एचएससी एग्जाम सेंटर का है। 24 वर्षीय आरोपी का नाम अनुपम मदान खांदरे है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की बहन 12वीं कक्षा की छात्रा है। वो अपनी बहन को परीक्षा में नकल करवाना चाहता था। इसलिए, उसने पुलिस की वर्दी पहनी थी। हालांकि, उसकी कोशिश सफल नहीं हुई।

नकली पुलिसकर्मी बनने के लिए आरोपी ने पुलिस की फर्जी वर्दी पहनी हुई थी। नकली वर्दी पहनकर वो पाटुर शहर के शाहबाबू उर्दू हाई स्कूल में घुस गया। हालांकि, एक गलती के कारण यहां पकड़ा गया।

सैल्यूट के तरीके पर हुआ शक

दरअसल, स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए कुछ स्कूल अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। पुलिस अधिकारी को देखकर अनुपम उन्हें सैल्यूट करने लगा। अनुपम के सैल्यूट को देखकर उन्हें कुछ शक हुआ। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को एहसास हुआ कि अनुपम ने पुलिस की नकली वर्दी पहनी हुई है, क्योंकि उसकी सिलाई खराब थी।

19 मार्च तक चलेगी परीक्षा

शक होने पर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अनुपम अपनी बहन को चिट देने के लिए आया था। उसे धोखाधड़ी करने और एक सरकारी कर्मचारी की नकल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई जो 19 मार्च तक चलेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker