उत्तराखंड में बनेंगे पांच नए हेलीपैड, जानिए किन शहरों को मिलेगा तोहफा

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के फेज-2 टर्मिनल का वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पहुंचकर नवनिर्मित टर्मिनल का रिबन काटा। इस दौरान उन्होंने टैक्सी यूनियन के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में पांच और हेलीपैड की स्थापना की जा रही है, जो बागेश्वर, चंपावत, लैंसडौन, मुनस्यारी और त्रिजुगी नारायण में बनेंगे। फिलहाल राज्य में दो एयरपोर्ट और 18 हेलीपैड हैं।
2004 तक देहरादून एयरपोर्ट देश के सिर्फ तीन शहरों से जुड़ा था, लेकिन वर्तमान में इसकी पहुंच 13 शहरों तक हो गई है। सिंधिया ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट को सूर्य की किरण बताते हुए कहा कि इसकी रोशनी पूरे राज्य में फैलेगी। एयरपोर्ट टर्मिनल फेज-2 के लोकार्पण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, पहले लोगों की पसंद रेल थी, लेकिन अब सस्ती सेवा के चलते हवाई यात्रा पसंदीदा बन गई है। उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से अहम है। यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा में हवाई सेवा का महत्वपूर्ण योगदान है।
टर्मिनल में दिखेगी लोक संस्कृति
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एयपोर्ट पर फेज-2 टर्मिनल में उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाया गया है। इसमें बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, हरकी पैड़ी के चित्र बनाए गए हैं।
मुसाफिरों के लिए एयरोब्रिज की भी सुविधा
अब फेज-1 टर्मिनल से यात्रियों का प्रस्थान और फेज-2 टर्मिनल से आगमन होगा। पहले फेज-एक टर्मिनल से ही प्रस्थान और आगमन होता था। हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए एयरोब्रिज भी बना है, इससे यात्री बारिश और तेज धूप में भी विमान से उतर सकेंगे। फेज-2 टर्मिनल निर्माण पर 486 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एयरपोर्ट की क्षमता पहले सिर्फ 1200 यात्री प्रतिदिन थी, अब यह बढ़कर 1800 यात्री प्रतिदिन हो गई है।
बंसल बोले- अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा हो
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से अयोध्या को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधी सेवा, जबकि पूर्व सीएम डॉ. निशंक ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार के चलते विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही।