इस शहर पर मच्छरों की ‘फौज’ का हुआ हमला, झुंड के इस बवंडर को देख लोगों के उड़े होश…

इंटरनेट पर इन दिनों मच्छरों के झुंड का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आसमान का ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ऊंची-ऊंची इमारतों के आसपास मच्छरों के झुंड का बवंडर (tornado of mosquito) उठता नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है.
मच्छरों के झुंड का बवंडर
यह वीडियो पुणे (Mosquito tornado Pune) का बताया जा रहा है, जहां करोड़ों की संख्या में मच्छर उड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरी की पूरी ‘फौज’ ने ही शहर पर हमला बोल दिया हो. वीडियो को देख लोग पूछ रहे हैं कि, क्या इतनी ज्यादा संख्या में मच्छरों का दिखना खतरे की बात है? ये मच्छर एक साथ सीधी रेखा बनाकर शहर में मंडराते नजर आ रहे हैं. हवा में किसी तीर की तरह ऊपर की ओर जाते दिखाई पड़ रहे हैं. इस दौरान एक अजीबोगरीब आवाज भी सुनाई दे रही है. लोगों ने कमेंट कर वीडियो पर हैरानी जताते हुए कहा है कि, ये बेहद डरावना दृश्य लग रहा है. बताया जा रहा है कि, असल में ये मच्छर नहीं हैं, बल्कि उनके जैसे दिखने वाले कीड़े हैं.
मच्छरों के झुंड का बवंडर
यह वीडियो पुणे (Mosquito tornado Pune) का बताया जा रहा है, जहां करोड़ों की संख्या में मच्छर उड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरी की पूरी ‘फौज’ ने ही शहर पर हमला बोल दिया हो. वीडियो को देख लोग पूछ रहे हैं कि, क्या इतनी ज्यादा संख्या में मच्छरों का दिखना खतरे की बात है? ये मच्छर एक साथ सीधी रेखा बनाकर शहर में मंडराते नजर आ रहे हैं. हवा में किसी तीर की तरह ऊपर की ओर जाते दिखाई पड़ रहे हैं. इस दौरान एक अजीबोगरीब आवाज भी सुनाई दे रही है. लोगों ने कमेंट कर वीडियो पर हैरानी जताते हुए कहा है कि, ये बेहद डरावना दृश्य लग रहा है. बताया जा रहा है कि, असल में ये मच्छर नहीं हैं, बल्कि उनके जैसे दिखने वाले कीड़े हैं.