अजीबोगरीब तरीके से पापड़ बनाती दिखी महिला, वीडियो देख लोगों ने दी प्रतिक्रिया

चावल-दाल हो या रोटी-दाल अगर इनके साथ पापड़ और अचार जुड़ जाए तो देसी खाने का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. पापड़ अक्सर लोगों का फेवरेट होता है, कइयों का तो खाना इसके बिना पूरा ही नहीं होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पापड़ मेकिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग पापड़ बनाने के तरीके को दिलचस्प बता रहे हैं, तो वहीं कुछ हाइजीन का मुद्दा उठा रहे हैं.

पापड़ मेकिंग वीडियो

Streetfoodrecipe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक महिला चूल्हे के ऊपर एक बड़ा सा पतीला रखकर उसके ढक्कन पर पापड़ वाले मिक्सचर को डालती है और इसे फैलाती है. इसके बाद एक बड़े से पापड़ को उतार कर नीचे अलग एक बर्तन में रखती है. इसके बाद एक दूसरी महिला उस पापड़ को धूप में सूखाती नजर आती है. इसके बाद आगे महिला छोटे आकार वाले पापड़ बनाती नजर आ रही है. वो पापड़ के कई परत को रखकर उसे कटर से छोटे आकार में काटती है. इसके लिए महिला कटर के ऊपर पैर रखकर खड़ी हो जाती है.

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 77 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 15 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर कुछ लोग तो वीडियो को दिलचस्प बता रहे हैं, तो वहीं कुछ हाइजीन का मुद्दा उठा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सब तब तक ठीक था, जब तक मैंने उन्हें नंगे पैर खड़ा होते नहीं देखा था.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ये नंगे पैर खड़ी है क्या इससे किसी को परेशानी नहीं.’ एक अन्य ने लिखा, ‘शराब भी खड़े होकर अंगूरों को पैरों से कुचलने से बनाई जाती है, फिर भी लोग इसके लिए हजारों का भुगतान करने को नजरअंदाज कर देते हैं और यहां स्वच्छता और अन्य सभी चीजों के बारे में कमेंट करने आते हैं.’ जबकि एक ने लिखा कि, ‘अब मैं पापड़ नहीं खाऊंगा.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker