सफेद चादर ओढ़े चमचमा उठा ‘हिंदू कुश’ पर्वत, NASA के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर किया तस्वीर

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) अक्सर सोशल मीडिया पर अंतरिक्ष से ली गईं तस्वीरों को साझा करती रहती है और लोगों को हैरत में डालते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. हाल ही में एक बार फिर नासा ने एक तस्वीर शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया. इस बार नासा के एस्ट्रोनॉट ने ‘हिंदू कुश’ पर्वत श्रृंखला की एक बेहद कमाल की जादुई तस्वीरें शेयर की है, जो यकीनन आपका भी दिल जीत लेगी.

वायरल तस्वीरों में दिखा जादुई नजारा

नासा के अंतरिक्ष यात्री लोरल ओहारा ने ‘हिंदू कुश’ पर्वत श्रृंखला की कुछ हैरान कर देने वाली साझा की है, जिसमें पर्वत चमकते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा. इन चमकते पर्वतों को एल्पेनग्लो कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लोरल ओहारा इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं.

क्या हैं एल्पेनग्लो

अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसाइटी के अनुसार, चमकते पर्वत श्रृंखला को एक तरह की वातावरण परिस्थिति के चलते ‘एल्पेनग्लो’ नाम दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एल्पेनग्लो में बर्फ से ढकी पर्वतों की चोटी पर सूर्यास्त और सूर्यास्त के समय एक अलग ही रंगों का रिफ्लेक्शन पड़ता है. आईएसएस लेंस कैमरा से खींची गई इन तस्वीरों को देखकर आप भी पलकें झपकाना भूल जाएंगे और बस एक टक इसे देखते रह जाएंगे.

हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इन तस्वीरों को शेयर किया गया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एल्पेनग्लो: अंतरिक्ष से देखने पर यह उतना ही जादुई है जितना पृथ्वी पर. मध्य और दक्षिण एशिया में हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के पास.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘हिंदूकुश’ उत्तरी पाकिस्तान से मध्य अफगानिस्तान तक विस्तृत एक 800 किमी लंबी वाली पर्वत श्रृंखला है. ‘हिंदूकुश’ का सबसे ऊंचा पहाड़ खैब-पख्तूनख्वा के चित्राल जिले में है.

बर्फ से ढकी पहाड़ों की चोटियां

वायरल तस्वीरों में सूरज की रोशनी बर्फ से ढके पहाड़ों की चोटियों को छूती हुई दिखाई दे रही है. इस पोस्ट को अब तक 51 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. तस्वीरें देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए धन्यवाद.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हैरान कर देने वाली तस्वीरें हैं.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker