उत्तराखंड लोक सेवा आयोग- UKCPS ने एसआई के 200 से ज्यादा पदों पर निकलीं भर्तियां

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग-यूकेपीएससी ने गृह विभाग के अंतर्गत एसआई (उपनिरीक्षक) स्तर के 222 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें नागरिक पुलिस-एलआईयू में एसआई, अग्निशमन में द्वितीय अधिकारी और पीएसी-आरबीआई में गुल्मनायक पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है।

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया परीक्षा के लिए शारीरिक मानक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन प्रदेश के 13 परीक्षा केद्रों पर किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों के लिए अर्हता रखने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker