UCC लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, सीएम धामी सरकार इस दिन विधानसभा सत्र में पेश करेगी विधेयक
सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक सहिता-यूनीफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी-UCC) लागू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। यूसीसी के ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंपेगी।
कैबिनेट मंजूरी के बाद सरकार यूसीसी को लेकर 06 फरवरी को विधानसभा सत्र में विधेयक लाएगी। उत्तराखंड का विधानसभा सत्र 05 फरवरी से शुरू हो रहा है। बता दें कि धामी ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने का वादा किया था।
प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री धामी ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को अपनी मंजूरी दे दी और 27 मई 2022 को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। उधर, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूसीसी हमारा विधानसभा चुनाव के समय का संकलप था।
इसे पूरा करने के लिए देवभूमि की जनता ने आशीर्वाद दिया। भाजपा सरकार ने जनता से जो वादा किया था, उसे अब साकार करने जा रहे हैं। विशेषज्ञ कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार करने से पहले 143 बैठकें कीं और 2.31 लाख से ज्यादा लोगों से सुझाव लिए।
सीएम धामी का कहना था कि यूसीसी पर राज्य की जनता से किए गए वादे को भी पूरा किया जा रहा है। विदित हो कि समान नागरिक संहिता पर बनाई गई कमेटी का विगत दिनों कार्यकाल बढ़ाया गया था, लेकिन सीएम धामी के संकेत के बाद माना जा रहा है कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो सकता है।