उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में बारिश-बर्फबारी से तरसे उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी और एक फरवरी के लिए भारी बारिश एवं बर्फबारी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दो से पांच फरवरी तक भी हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी कहीं कहीं हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ मजबूती के साथ सक्रिय हो रहा है। 31 जनवरी की शाम या रात से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में तीन हजार मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी की संभावना है।

मैदानी इलाकों में भी दो दिन अच्छी बारिश होगी। दो से पांच फरवरी तक भी 2500 से 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

सभी जिलों के डीएम को भेजा अलर्ट

निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट भेजा गया है। बर्फ जमा होने से सड़कें बंद हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन हो सकता है। बिजली लाइनों एवं दूरसंचार की लाइनों को नुकसान हो सकता है। ओलावृष्टि से बागवानी, खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker