यूपी: करोड़ों की संपत्ति बेचने में रोड़ा बन रही पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट
करोड़ों की संपत्ति बेचने में रोड़ा बन रही पत्नी को पति ने जिंदा जला दिया। बच्चों के पहुंचने से पहले आरोपित फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
शाहगंज , पथौली के रहने वाले अर्जुन शर्मा ने बताया कि रात करीब दो बजे पिता राकेश शर्मा घर आया। मां अनीता कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर सो रही थी। पिता दो गैलन में पेट्रोल लेकर आया था। उसने पेट्रोल कमरे में सो रही मां पर डाल कर आग लगा दी।
संपत्ति विवाद में होता था झगड़ा
पुत्र अर्जुन ने बताया कि पिता और बड़ा भाई करन खेत और अन्य संपत्ति को बेचना चाहते थे। मां और वो इसके खिलाफ थे। इसके चलते कई साल से रोजाना घर में कलह होती थी। मंगलवार को भी इसी वजह से दिन में पिता से झगड़ा हुआ था।
पूरे घर को जलाने की थी योजना
पुलिस को मौके से पेट्रोल के दो खाली गैलन मिले हैं। मौकेवपर एक बाइक भी जल गई है। स्वजन का आरोप है कि हत्यारा पिता पूरे घर को जलाना चाहता था। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा।