चेहरे पर रोज़ाना फिटकरी लगाने से क्या होता है, जानिए इसके फायदे और नुकसान
फिटकरी का एक तरह का मिनरल होता है. इसके रासायनिक नाम बात करें तो इसे पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट कहा जाता है. क्रिस्टलीय और गंधहीन फिटकरी जिसमें एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक, एंटी-ट्राइकोमोनस जैसे कई गुण पाए जाते हैं.
इस वजह से फिटकरी काफी फायदेमंद मानी गई है. कटे या हल्के घावों आदि पर फिटकरी का इस्तेमाल तो ज्यादातर घरों में किया जाता है.सैलून में शेव करने के बाद कट आदि लग जाने पर फिटकरी को चेहरे पर लगाया जाता है. सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही फिटकरी स्किन के लिए भी काफी फायदा पहुंचाती है, बशर्ते आपको सही तरीका पता होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि फिटकरी को चेहरे पर लगाने के फायदे और क्या हो सकते हैं नुकसान?
चेहरे पर फिटकरी लगाने से ये होते हैं फायदे
चोट लग जाने पर खून को रोकने के लिए फिटकरी को कारगर माना गया है, इसलिए इसका इस्तेमाल आफ्टर शेव भी किया ही जाता है, ताकि कहीं पर भी कट लगने से संक्रमण होने का डर न रहे. वहीं स्किन क्लीनिंग के लिए भी फिटकरी काम में आती है. इसके फायदों की बात करें तो इससे चेहरे की झुर्रियों, फाइन लाइंस और मुंहासे आदि दूर करने में हेल्प मिलती है. इसके लिए फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज कर सकते हैं, लेकिन इसे ज्यादा देर तक न करें और सादा पानी से चेहरा धो दें.
पसीने और मुंह की बदबू दूर करे फिटकरी
फिटकरी के इस्तेमाल से मुंह की दुर्गंध, दांत, मसूड़ों में दर्द और पसीने की बदबू से भी छुटकारा पाया जा सकता है. पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पाउडर को पानी में डालकर नहाएं. वहीं दांत में दर्द है या मुंह से दुर्गंध आने की समस्या है तो फिटकरी को गर्म पानी में डालकर कुल्ला करें.
ये हो सकते हैं नुकसान
चेहरे की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव और नाजुक होती है ऐसे में फिटकरी आपकी त्वचा के लिए हार्श हो सकती है और जानकारी न होने पर इसके इस्तेमाल से स्किन पर दाने, लालिमा, खुजली और इरिटेशन की समस्या हो सकती है. जिन लोगों की स्किन ड्राई हो उन्हें फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा का नेचुरल ऑयल कम हो सकता है.