MP में इन इलाको में ठंड का सितम जारी, जानिए मौसम का अपडेट…
मध्य प्रदेश-एमपी मौसम पर बहुत बड़ा अपडेअ सामने आया है। भोपाल, ग्वालियर, सागर, भिंड, मुरैना आदि में लोगों को कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी के मई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। रीवा, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड आदि शहरों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है, जबकि पन्ना, सतना, टीकमगढ़, शिवपुरी, छतरपुर आदि शहरों में मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है।
खंडवा में सबसे अधिक तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री पचमढ़ी में रहा। एमपी के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क बना रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम आदि शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, भिंड, मुरैना, छतरपुर, खरगौन आदि जिलों में अगले दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। आईएमडी की ओर से कोल्ड डे का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसी के साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह 28 जनवरी को बूंदाबांदी होने के आसार हैं। विदित हो कि ग्वालियर में शुक्रवार को ‘कोल्ड-डे’से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।