महाराष्ट्र के भंडारा में धमाका, फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत
महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित आयुध फैक्ट्री के परिसर में एक विस्फोट हो गया। शनिवार सुबह हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना के बाद अधिकारियों ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
सुबह आठ बजे हुआ फैक्ट्री में विस्फोट
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित आयुध फैक्ट्री में ये घटना सुबह करीब आठ बजे घटित हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय अविनाश मेश्राम के रूप में हुई है।
फैक्ट्री के प्रवक्ता की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सुबह 8.15 बजे विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी घटनास्थल की ओर भागे। इस दौरान उन्होंने अविनाश मेश्राम को बेहोश पड़ा देखा। वह तुरंत अविनाश को फैक्ट्री अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन
हालांकि, विस्फोट किन वजहों से हुआ, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। बयान में कहा गया कि फैक्ट्री अधिकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और पेंशन देने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
विस्फोट के समय अकेला था अविनाश मेश्राम
अधिकारी ने बताया कि जिस समय फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। उस समय मेश्राम पहली शिफ्ट में काम कर रहा था। विस्फोट के समय समय वह अपने विभाग में अकेला था।
गोंदिया जिले का रहने वाला था मृतक
भंडारा के पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मेश्राम विस्फोटकों को विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ तार बना रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री परिसर में विस्फोट हो गया।वहीं, जवाहरनगर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक सुधीर बोरकुटे ने कहा कि मृतक गोंदिया जिले का रहने वाला था।