मुंबई मेट्रो में ये अनाउंसमेंट सुन पैसेंजर्स के मुंह में आया पानी, हैरान यात्रियों को लगा झटका
मेट्रो राइड के दौरान यात्री मेट्रो की अनाउंसमेंट सुनते ही रहते हैं, लेकिन हाल ही में मुंबई मेट्रो के यात्री तब चौंक उठे, जब उन्हें सुनाई पड़ा, अगला स्टेशन है चाटकोपर. हालांकि, अगले ही पल उन्हें माजरा समझ में आ गया. इस मजेदार वोकल एड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चाटकोपर को घाटकोपर
Socialmediadissect अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर वीडिया का कैप्शन है, जोमैटो की मेट्रो पैसेंजर्स से बातचीत. वीडियो में मेट्रो में सफर करते यात्री नजर आ रहे है और तभी मेट्रो में अनाउंसमेंट शुरू होती है. अगला स्टेशन है चाटकोपर, यह सुनकर कुछ यात्री हैरान हो जाते हैं और मेट्रो में लगे डिस्प्ले की ओर देखने लगते हैं. तभी सुनाई पड़ता है चाटकोपर नहीं घाटकोपर…फिर आवाज आती है, अगर आप घाटकोपर की जगह चाटकोपर सुन रहे है तो आप भूखे हैं. इसके बाद जोमैटो डिस्काउंट की जानकारी दी जाती है.
‘ये ज्यादा हो गया’
इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 30 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इस पर जमकर कमेंट्स किए है. कई लोगों ने कहा, ये ज्यादा हो गया. हर समय विज्ञापन सुनना अच्छा नहीं लगता है. वहीं कुछ लोगों ने इसे अच्छा मार्केटिंग मूव बताया है. एक यूजर ने लिखा, नहीं मैं भूखा नहीं हूं घर से रोटी सब्जी खाकर आया हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, मेट्रो में भी एड फ्री प्रीमियर सेवा है क्या.