चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आजमाए ये टिप्स
अक्सर उम्र बढ़ने के कारण त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। खासतौर पर 30 की उम्र के बाद त्वचा पर झाइयां नजर आने लगती हैं, जो खूबसूरती को खराब कर देती हैं।
जिसके कारण चेहरा पीला और काला दिखने लगता है। इसे ठीक करने के लिए हम बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, ताकि त्वचा को फिर से रिपेयर किया जा सके। लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि विशेषज्ञों की सलाह पर जानें कि झाइयों को कैसे ठीक किया जाए। जिसे हमारे साथ त्वचा विशेषज्ञ डॉ. सरू सिंह ने साझा किया है, जो अक्सर त्वचा की देखभाल के लिए इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो पोस्ट करती हैं। आइए जानते हैं कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल.
हल्के वजन वाली क्रीम का प्रयोग करें
त्वचा पर अधिक झाइयां होने के कारण त्वचा पीली पड़ जाती है, इसे ठीक करने के लिए विटामिन सी युक्त क्रीम का प्रयोग करें। यह त्वचा को स्वस्थ रखता है। आप चाहें तो इस क्रीम को घर पर ही संतरे के छिलके, शिया बटर और एलोवेरा के साथ मिलाकर तैयार कर सकते हैं। इसे लगाने से त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ रहती है।
रेटोनॉल क्रीम का प्रयोग करें
रेटिनॉल त्वचा के लिए सबसे अच्छी क्रीम है, आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसमें विटामिन ए (झाइयों से कैसे छुटकारा पाएं) होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। आपको इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इसे सीधे त्वचा पर न लगाएं। पहले क्लींजर लगाएं और फिर क्रीम।
लेजर उपचार लें
आजकल त्वचा की देखभाल के लिए कई लेजर उपचार उपलब्ध हैं। लेकिन इसे करवाने से पहले आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए (Home Remedies for Freckles). इसमें आपको स्किन डैमेज ट्रीटमेंट दिया जाएगा। साथ ही त्वचा के रोमछिद्रों को बंद रखने का उपचार भी दिया जाएगा। जिससे झाइयों की समस्या बड़ी न हो जाए। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें और फिर इसे कराएं।
अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी त्वचा स्वस्थ दिखेगी। झाइयां भी कम हो जाएंगी. इसलिए आपको विशेषज्ञों की सलाह पर इसे जरूर आजमाना चाहिए।