सर्व आदिवासी समाज ने मंगलवार को किया बस्तर बंद, जानिए पूरा मामला…
छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके में 6 माह की बच्ची की गोली लगने से हत्या के बाद अब मामला गर्म होने लगा है। पिछली 21 दिनों से बीजापुर में ग्रामीण आदिवासी हत्या का विरोध कर जांच की मांग कर रहे हैं। अब इस हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज समर्थन में उतर आया है। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने हत्या के विरोध में बस्तर बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही लगातार हसदेव के जंगल की कटाई का विरोध भी आदिवासी समाज के द्वारा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में मंगलवार 23 जनवरी को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बस्तर बंद का ऐलान किया है। इस बंद बुलाने का उद्देश्य बीते 1 जनवरी को बीजापुर के ग्राम मुवेंडी की 6 माह की मासूम की गोली लगने से मौत और हसदेव के जंगल की कटाई है। इस बंद में कल बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिला बंद रहेगा। सर्व आदिवासी समाज ने बंद का ऐलान करते हुए हत्या की न्यायिक जांच की मांग और हसदेव में पेड़ों कटाई पर रोक के साथ खदान निरस्त करने की मांग की है।
सर्व आदिवासी समाज ने कहा
छत्तीसगढ़ मे, सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 दिनों पहले 6 माह की बच्ची की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इस मामले में अब तक कोई जांच होती नहीं दिख रही है। लगातार स्थानी ग्रामीण जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज में बंद बुलाते हुए इस पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके सांथ ही ठाकुर ने कहा कि लगातार आदिवासियों की पूंजी वनों को काटा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हसदेव के जंगलों की कटाई हो रही है। सर्व आदिवासी समाज इसका विरोध करता है और हसदेव अरण्य मामले में सरकार से खदान निरस्त करने की मांग करता है।