MP: 20 हजार रुपये के लिए घर में घुसकर किया हमला, पत्थर से सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीती रात 20 हजार रुपयों के लेनदेन को लेकर फल का ठेला लगाने वाले युवक की 7 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात चिमनगंज थाना क्षेत्र के छोटी मायापुरी इलाके की है। फल का ठेला लगाने वाले बबलू (26) पुत्र किशोर कछुआ शहर के छोटी मायापुरी का रहने वाला था। रात में वह घर में था इसी बीच आरोपी आए और उससे विवाद करने लगे। पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। पड़ोस के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है। चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीम गठित कर दी गई हैं। बबलू की मां ने धारा 302 के तहत थाने में 7 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय बबलू देवास गेट पर फल का ठेला लगाता है। बीती रात मां कौशल्या बाई 9 बजे घर में खाना बना रही थी तभी आरोपी गोलू, उसके पिता, बिट्टा और उसके पिता और भय्यू सहित अन्य लोग घर आए और बबलू के बारे में पूछने लगे। कौशल्या ने कहा कि बबलू से क्या काम है तो बोले राम-राम करना है। कौशल्या बाई ने बबलू के घर नहीं होने की बात कही तो वह लोग जाने लगे लेकिन घर के सामने ही बबलू उन्हें दिख गया। सभी ने मिलकर बबलू को पकड़ा और ईंट, पत्थर व फर्शी से हमला शुरू कर दिया। एक बदमाश ने बबलू के सिर पर बड़ा पत्थर मारकर सिर कुचला तो दूसरे ने पैर पर फर्शी मारकर पैर तोड़ दिए। यह देख मां कौशल्या बेटे को बचाने गई तो बदमाशों ने उसे भी पीटकर भगा दिया। जमकर मारपीट से बबलू गंभीर घायल हो गया। पड़ोसियों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम किया गया है। 

चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीम गठित कर दी गई हैं। बबलू की मां ने धारा 302 के तहत थाने में 7 आरोपियों के विरुद्ध केस कराया है। बबलू के दो बच्चे हैं। 10 वर्ष का मासूम बेटा दादी कौशल्या के साथ थाने पहुंचा था। पुलिस कौशल्या से पूछ रही थी कि किसने हमला किया उसी दौरान बबलू का मासूम बेटा बोला बिट्टा ने पापा के सिर पर फर्शी से हमला किया था और गोलू ने पैर पर पत्थर मारे।

इधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपियों पर शिकंजा नहीं कसा जा सका है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker