छत्तीसगढ़ के कोबरा में बच्चों से भरी बस में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बच्चों से भरी बस में आग लगने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। पिकनिक से लौट रही बच्चों से भरी बस में अचानक आग लग गई। इस बस में शिक्षक और बच्चों को मिलाकर कुल 50 लोग सवार थे। जिसके बाद आग से जल रही बस से गांव के लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि आग चलती बस में लगी थी। अचानक शिक्षक को पता चला की बस में आग लग गई है। उसने तुरंत बस रोकवाई। फिर सभी बच्चों को बाहर उतारा गया है।
यह सभी बच्चे पिकनिक मनाने कोरबा जिले के सतरेंगा गए थे। बस में बैठकर वह वापस लौट रहे थे। वापस लोटने के दौरान यह हादसा हुआ। जैसे है बस में आग लगने की खबर लगी। बस के भीतर चीख पुकार शुरू हो गई। राहगीरों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अच्छी बात यह रही कि ड्राइवर और शिक्षक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।