महाराष्ट्र: लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने वाले पुलिस कांस्टेबल बने पिता, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म
महाराष्ट्र के बीड जिले का एक पुलिस कांस्टेबल, जिसने पुरुष बनने के लिए लिंग परिवर्तन सर्जरी कराई और 2020 में शादी की थी, वह अब पिता बन चुके हैं।
डॉक्टरों ने दी जेंडर चेंज सर्जरी की सलाह
माजलगांव तालुका के राजेगांव के निवासी ललित कुमार साल्वे 15 जनवरी को एक बच्चे के पिता बने है। जून 1988 में जन्मे ललिता साल्वे ने साल 2013 में अपने शरीर में कुछ बदलाव महसूस किए और मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें Y गुणसूत्र (Chromosomes) की उपस्थिति की पुष्टि हुई।
दरअसल, एक पुरुष में X और Y क्रोमोसोम होते हैं, वहीं महिलाओं में दो X क्रोमोसोम होते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टरों ने कहा था कि साल्वे को लिंग डिस्फोरिया है और उन्होंने लिंग परिवर्तन सर्जरी की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने 2018 में राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद लिंग-परिवर्तन सर्जरी कराई।
2020 में रचाई थी शादी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस दौरान उन्हें 2018 से लेकर 2020 तक कुल तीन सर्जरी करानी पड़ी थी। एक आम जिंदगी बिताने के लिए साल्वे ने 2020 में छत्रपति संभाजीनगर की एक महिला से शादी की। मीडिया से बात करते हुए साल्वे ने कहा, “एक महिला से पुरुष बनने तक का मेरा सफर काफी मुश्किल था। इस दौरान मुझे कई लोगों के समर्थन का सौभाग्य मिला। शादी के बाद मेरी पत्नी को एक बच्चे की चाहती थी, जो पूरी हो गई।”
सीएम फडणवीस ने दी थी मंजूरी
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं अब पिता बन गया हूं। मेरे परिवार में भी खुशियों की लहर है।” ललित को अपना लिंग परिवर्तन करवाने के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रयास के बाद ललित को लिंग परिवर्तन करवाने की मंजूरी मिली थी।