BJP नेता की हत्या का CCTV वीडियो आया सामने, पुलिस छावनी में बदला इलाका, भाजपा ने बंद का किया आह्वान

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी नेता असीम राय की हत्या गोली मारकार रविवार देर रात हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। कांकेर के पखांजुर में भाजपा नेताओं ने हत्या के बंद आज बंद का अह्वान किया है। वही इस पूरे हत्या के मामले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस हत्याकांड के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटना स्थल पर बस्तर आईजी पी सुंदरराज भी पहुंच गए हैं।‌ मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।  

दो बाइक सवार ने बीजेपी नेता‌ को मारी गोली

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर में रविवार की देर रात‌ भाजपा नेता अशीम राय के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दो बाइक सवार आए और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशीम राय को गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद घटना स्थल पर ही बीजेपी नेता की मौत हो गई है। 

भाजपा ने किया पखांजुर बंद और इलाके में तोड़-फोड़

देर रात भाजपा नेता की अशीम की हत्या के बाद कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिली है। रात में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काग्रेस पार्षद व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बाप्पा गांगुली के घर पत्थरबाजी और जमकर कर तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही भाजपा ने क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। सुबह होने के साथ ही क्षेत्र में बंद का असर भी दिख रहा है। स्कूलों की छुट्टी कर दी‌ गई है। बीजेपी के बंद के बाद बाजार भी बंद है। वही बीजेपी नेता व समर्थक सड़क पर डंटे हुए है।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

बीजेपी नेता की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र को बंद करवा दिया गया है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज, कांकेर डीआजी बालाजी‌ राव, एसपी दिव्यांग पटेल सहित इलाके की पुलिस पखांजुर पहुंच गई है‌। पूरा इलका पुलिस बल के साथ छावनी में बदल गया है। सभी मौके पर पहुंचकर बारीकी से पूरे हत्याकांड मामले की जांच कर रहे हैं। 

हत्या‌ का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस पूरे हत्याकांड की पुलिस ने CCTV  वीडियो जारी किया है। अशीम राय की हत्या में दो बाइक सवार का वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनो आरोपी किस तरह से इस पूरी हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इस पूरे मामले को लेकर एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही आरोपी की‌ तलाश शुरू कर दी‌ गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker