सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन कांग्रेस में हुई शामिल, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी रहे मौजूद

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले वाइएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक ने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया है। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में वाईएस शर्मिला कांग्रेस में शामिल हुईं।

वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं और अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं।

कांग्रेस देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी: वाईएस शर्मिला

कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा,”आज मैं YSR तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय करते हुए बहुत खुश हूं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि वाईआरएस तेलंगाना (YRS)  पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है।कांग्रेस पार्टी अभी भी हमारे देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।”

बता दें कि शर्मिला ने इससे पहले बुधवार को इडुपुलापाया की अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा की घोषणा की थी।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस का किया था समर्थन

उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कहा था,”मैं कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे रही हूं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीतने की संभावना है। केसीआर ने अपने 9 साल के कार्यकाल में लोगों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। और यही एकमात्र कारण है कि मैं मैं नहीं चाहती कि केसीआर सत्ता में आए।

तेलंगाना में कांग्रेस ने पहली बार बनाई पूर्ण बहुमत की सरकार

हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 119 में से 64 सीटें जीतकर पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है। भारत राष्ट्र समिति ने 38 सीटें जीतीं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शर्मिला को लोकसभा चुनाव से पहले और आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण पद दिए जाने की संभावना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker