MP: पुरानी परंपरा प्रभात फेरी के दौरान बदमशों ने चाकू से किया हमला, एक की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में निकलने वाली रणजीत हनुमान मंदिर की 137 साल पुरानी परंपरा प्रभात फेरी के दौरान गुरुवार सुबह बदमाशों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। समारोह के दौरान भीड़ में कुछ बदमाशो ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे एक युवक की मौत हो गई है। वहीं घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए एमवाई अस्पताल भिजवाया वही घायल का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, कई सालों से निकलने वाली रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान गोमा के रहने वाला शुभम रघुवंशी (25) और उसका साथी कृष्णा प्रजापत (29) अपने दोस्तों के साथ इस यात्रा में शमिल होने सुबह घर से निकले थे। वही यात्रा में अधिक भीड़ होने के कारण दोनों रणजीत हनुमान के रथ के दर्शन कर रहे थे लेकिन अधिक धक्का मुक्की होने के कारण कुछ बदमाशो ने से उनकी कहा सुनी हो गई। शुभम कुछ समझ पाता कि बदमाशो ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान शुभम का साथी कृष्णा भी बदमाशों के साथ भिड़ गया। बदमाश चाकू मारने के बाद मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। शुभम को अस्तपाल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका साथी कृष्णा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अन्नपूर्णा पुलिस इलाके में बदमाशो की तलाश में जुटी है। इंदौर में हनुमान अष्टमी के अवसर पर रणजीत हनुमान की भव्य प्रभात फेरी सुबह पांच बजे प्रारंभ हुई। बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में भजन गायक शामिल हुए हैं। भजन गायकों के अलावा महाकाल की मंडली भी यात्रा में शामिल है। यात्रा महू नाके के आगे निकल कर अन्नपूर्णा मंदिर तक पहुंच चुकी है। पुलिस की माने तो परम्परागत निकलने वाली इस यात्रा में लगभग 3 लाख भक्त मौजूद थे।