MP के उज्जैन में आपसी रंजिश के चलते युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तहसील बडनगर में 15 दिन पहले हुई हत्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग एक युवक की लाठी डंडों ओर लोहे की रॉड से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना 3 दिसंबर तकरीबन 9 बजे रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते युवक को घेरा और मिलकर हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग युवक को मरने तक पीटते रहे। घटना के बाद, कुछ लोग उसे अस्पताल लेकर पहुचे लेकिन रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई।
उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों का युवक के साथ मारपीट करते वीडियो सामने आया है। वीडियो बड़नगर के प्रमुख चौराहे खोब चौक का बताया जा रहा है। यहां जुगार राठौर (28) को राजा उर्फ कालिया, प्रियांक डोरिया, मनोज श्रवण समेत 3-4 लोगों ने लाठी और लोहे की रॉड से बुरी तरीके से पीटा था। बाइक में भी तोड़फोड़ की थी। जुगार अपने दोस्त रामेश्वर माली के साथ खोब दरवाजा स्थित शराब दुकान पहुंचा था, तभी आरोपियों ने दोनों को घेर लिया था। हमले में रामेश्वर को भी चोट आई थी। गंभीर हालत में जुगार को बड़नगर से उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
बड़नगर थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि घटना वाले दिन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपियों ने हमला कर दिया। तीन आरोपी राकेश राज, इकबाल और प्रियांक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पोर्स्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस को रामेश्वर माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जुगार सिंह और आरोपियों के बीच ठेला लगाने को लेकर पुरानी रंजिश थी। महिला समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं।जल्द ही गिरिफ्तार कर लिया जाएगा।