MP: सीएम बनते ही एक्शन में दिखे मोहन यादव, हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबसे सीएम पद ग्रहण किये हैं तबसे ही वह एक्शन मोड में काम कर रहे हैं। जनता के बीच जाना और उनकी जरूरतों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम यादव सोमवार देर रात्रि हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर सुविधाएं और समय पर दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और औषधियों की उलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वहां मौजूद नागरिकों से आयुष्मान कार्ड तथा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे। 

सभी को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो- सीएम यादव

मुख्यमंत्री यादव ने हमीदिया अस्पताल के थर्ड फ्लोर स्थित एसएनसीयू एवं एमएनयू वार्ड का निरीक्षण किया। सीएम ने महिला पुरुष एवं बाह्य रोगी कक्ष का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, मरीजों को इलाज के लिए कोई परेशानी नहीं हो। सभी को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल परिसर में भी मरीजों के परिजनों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।

अस्पताल में भर्ती नवजात शिशुओं के बारे में की पूछताछ 

सीएम यादव ने अस्पताल में उपलब्ध मशीनों और आधुनिक उपकरणों का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। सीएम यादव ने प्री-टर्म नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती महिला मरीजों से चर्चा भी की। नवजात शिशुओं को देखा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मरीजों के परिजनों से चर्चा कर बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ढांढस बंधाया।

भोपाल के कलेक्टर को दिया उचित निराकरण करने का निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ज्योति कुशवाह की समस्या का निराकरण करने कलेक्टर को निर्देश दिये। हामिदिया अस्पताल से निकलते समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ज्योति कुशवाह ने बैंक लोन रिकवरी संबंधी समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने भोपाल के कलेक्टर को कुशवाह की समस्या का उचित निराकरण कराने निर्देश दिये।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker