विधायकों के शपथ के दिन बीजापुर में जवानों के साथ नक्सलियों ने की मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई लेकिन इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सली घटनाएं बढ़ रही हैं। इस बीच बीजापुर के चिन्नागेलुर के जंगलों में मुठभेड़ लगातार जारी है नक्सली रुक-रुक कर जंगल के अंदर से फायर कर रहे हैं।
बता दे की बीजापुर में सीआरपीएफ और एसटीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी इस बीच चिन्नागेलुर के जंगल में चुप कर बैठे नक्सलियों के द्वारा जवानों पर हमला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बीजीएल यानी बैरल ग्रेनड लॉंचर से जवानों पर हमला किया है। इस हमले के बाद जवानों ने नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए जंप कर फायर किया है। बता जा रहा है कि जंगल का सहारा लेते हुए नक्सली रुक रुक कर फायर कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के साथ ही माओवादी में एक बार फिर से हरकत तेज कर दी है पहले दिन आईडी ब्लास्ट जिसमें नारायणपुर क्षेत्र में एक जवान शहीद हो गया था वहीं दूसरे दिन कांकेर में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ था लगातार छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों पर शिकंजा कसने की बात कर रही है इसके साथ ही बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों को चेतावनी भी दी है।
सीएम ने दी चेतावनी
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है उसके बाद से माओवादियों की बौखलाहट बढ़ गई है जिसके चलते माओवादी इस तरह की करना हरकत को अंजाम दे रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से 15 सालों में हमने नक्सलियों से लड़ाई लड़ी थी इसी तरह से इस बार डबल इंजन की सरकार के साथ मजबूती से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।