तमिलनाडु के चेंगलपट्टू के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के पांच डब्बे
तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। लोहे से भरी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई। यह हादसा चेंगलपट्टू के पास हुआ।
चेन्नई हार्बर की ओर जा रही थी मालगाड़ी
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चेन्नई हार्बर की ओर जाने वाली मालगाड़ी देर रात 10.30 बजे के आसपास चेंगलपट्टू के पास पटरी से उतर गई।
मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे
चेंगलपट्टू रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे से संबंधित सामान भरा था। मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दक्षिण तमिलनाडु से चेन्नई की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रैक को साफ करने और ट्रेन की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।