नैनीताल की माल रोड में भूस्खलन, DM ने लोक निर्माण विभाग को ट्रीटमेंट करने के दिए निर्देश

नैनीताल की अपर माल रोड पर शुक्रवार की सुबह ग्रांड होटल से सामने टूटकर लोअर माल रोड में जा गिरी। संयोग से उस समय लोअर माल रोड से कोई नहीं जा रहा था, जिससे हादसा टल गया। लोवर व अपर माल रोड यातायात के लिये सुचारू बनी हुई है। जिलाधिकारी वंदना के मामले का त्वरित संज्ञान लेने के बाद लोनिवि ने ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह माल रोड में ग्रांड होटल के पास अपर माल रोड भरभराकर रेलिंग सहित लोअर माल रोड में जा गिरी। अचानक हुए इस घटना से लोग सहम से गये। जिस स्थान और रेलिंग टूटी है उस स्थान पर माल रोड में अक्सर सीवर लाइन ओवर फ्लो रहती है। यही नहीं अपर माल रोड उस स्थान पर धंसी भी थी। रेलिंग टेड़ी हो गई थी।

लोक निर्माण विभाग को ट्रीटमेंट के निर्देश

सुबह राहगीरों ने टूटे हिस्से की फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दी तो जिलाधिकारी वंदना ने इसका संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने मजदूरों की मदद से दीवार बनाना आरंभ कर दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker