PM मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री धामी के कार्यप्रणाली की प्रशंसा की
जनहित की नीतियों और जनसरोकारों के प्रति गंभीरता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की खुलकर तारीफ की। सीएम धामी के रिपोर्ट कार्ड में 100 में से 100 नंबर देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कई बार उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की।
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने सिलक्यारा टनल हादसे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में राज्य सरकार और सभी एजेंसियों की सक्रियता और तत्पररता निसंदेह सराहनीय रही है। 12 नवंबर को हुए टनल हादसे में भूस्खलन की वजह से 41 मजदूर टनल के भीतर फंस गए थे।
केंद्रीय एजेंसियों जहां दिन रात सभी को सकुशल निकालने के लिए मशक्कत करती रहीं। वहीं सीएम धामी ने भी सिलक्यारा में ही मोर्चा संभाल लिया था। निवेशकों से उत्तराखंड की खूबियां गिनाते हुए भी प्रधानमंत्री ने धामी सरकार की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार का लाभ राज्य में दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार जमीनी हकीकत को महसूस करते हुए काम कर ही रही है। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी उतनी ही सक्रियता के साथ काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने हाउस आफ हिमालयाज ब्रांड की लांचिंग से भी प्रभावित नजर आए। उन्होंने सरकार को इस फैसले के भी बधाई दी। धामी के विजन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को विदेशी बाजारों तक ले जाने का यह अभिनव प्रयास है।
मुस्कुराते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने देश में दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। हाउस ऑफ हिमालय के ब्रांड के लॉन्च के साथ इस पहल को गति मिलेगी। उन्होंने इस पहल के लिए उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड के संरक्षक की भूमिका में दिखे मोदी
समिट के दौरान पूरा वक्त प्रधानमंत्री उत्तराखंड के संरक्षक की भूमिका में नजर आए। समिट के दौरान उन्होंने खुलकर निवेशकों से आह्वान किया कि वे उत्तराखंड में निवेश करें। उन्होंने कहा कि इस धरती से उन्हें विशेष लगाव है।