श्रीरामकथा पंचम दिवस: लतन ओट सब सखिन्ह लखाए, श्यामल-गौर किशोर सुहाए
हमीरपुर। क्षेत्र के लोदीपुर-निवादा गाँव में दिव्यप्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित रामकथा के पाँचवें दिन कथा व्यास विजय कौशल महाराज ने भगवान राम और जानकी के विवाह का अत्यंत ही रोचक वर्णन किया।पुष्पवाटिका में भगवान राम और लक्ष्मण को सीता जी और उनकी परिचारिकाओं ने देखा और रामचन्द्र जी को देख वैदेही का अपनी सुधबुध खो देने का अत्यंत ही जीवंत चित्रण किया। जिसे सुन सभी श्रोता मन्त्रमुग्ध हो गए। बुधवार की कथा दौरान कार्यक्रम प्रभारी शिवशंकर सिंह,किरण चतुर्वेदी,सह प्रभारी जिलापंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, लेखराम अनुरागी, दुष्यंत सिंह परिहार, गुड्डू सिंह परिहार,अमरचंद्र अनुरागी, वीरनारायण राजपूत,जगदीश चौहान,रणविजय सिंह,अवध अंचल,अरूण सिंह फतेहपुर,अजयराज चंदेल हमीरपुर, शुभम शाही,श्याम , अभिषेक तिवारी संयोजक हमीरपुर इकाई, साधना सिंह समेत हजारों श्रद्धालु श्रोता मौजूद रहे।