‘दादाजी’ के दांतों से शख्स ने बनाए मोमोस, वीडियो देख लोगों ने दी प्रतिक्रिया…

मोमोज खाना काफी सारे लोग पसंद करते हैं, सब्जियों या चिकन की स्टफिंग के साथ-साथ लाल वाली चटनी और सूप के संग मोमोज का मजा खूब आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मोमोज को शेप कैसे दिया जाता है. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में मोमोज बनाने का अनोखा तरीका देख आपके भी होश उड़ जाएंगे और शायद अगली बार मोमोज खाने से पहले आप एक बार जरूर सोचेंगे.

क्या ऐसे बनते हैं मोमोज?

wqbestfriends_ नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स मोमोज बनाता नजर आ रहा है. उनके मोमोज बनाने का तरीका काफी अलग है, जिसे देखकर एक बार तो आपका भी सिर चकरा जाएगा. शख्स नकली दांत यानी डेंचर्स की मदद से मोमोज को शेप देता है. पहले दांतों के निचले हिस्से पर वह आटे को रखता है और बीच में स्टफिंग भरता है और फिर ऊपर वाले हिस्से दबाकर उसे शेप दे देता है.

घूमा नेटिजन्स का सिर

वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि करीब एक लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग इसे बड़ा ही बेतुका तरीका बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह क्या बदतमीज़ी है? मुझे याद आएगा जब मैं इसे खाऊंगा.’ दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘क्या आपके पास स्टफर्ड पास्ता के लिए भी ऐसा मोल्ड है.’ तीसरे ने लिखा, ‘अच्छा मेथड है वैसे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘अब मोमोज खाने से पहले सोचना पड़ेगा कि ये बना कैसे है.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker