खरीदते ही खाते में आ जाएंगे शेयर, जानिए क्या है T+0 सेटलमेंट और आपको कितना मिलेगा लाभ
शेयर बाजार में इन दिनों T+0 सेटलमेंट की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल हाल ही में शेयर बाजार नियामक सेबी (Sebi) की चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा था कि मार्च 2024 से शेयर के ट्रांजैक्शन वाले दिन ही उसके निपटान के लिए T+0 सेटलमेंट लागू करने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
इसके अलावा सेबी चीफ ने यह भी कहा कि साल 2025 तक T+0 सेटलमेंट से शेयरों के तत्काल सेटलमेंट की तैयार की जाएगी। सेबी चीफ माधबी पुरी बुच ने कहा,
बाजार सहभागियों ने हमें बताया है कि हमें टी+0 से शुरुआत करनी होगी और फिर तात्कालिक स्तर पर जाना होगा। टी+0 के लिए, यह मार्च के अंत तक होगा, फिर तात्कालिक एक और वर्ष बाद होगा
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की आखिर ये T+0 या T+0 सेटलमेंट है क्या? और एक निवेशक के तौर पर आपको इससे क्या फायदा होगा।
क्या है T+0 सेटलमेंट?
दरअसल शेयर बाजार में शेयर की खरीद-बिक्री के लिए डीमैट खाते का होना अनिवार्य है। जैसे आप किसी को पैसे भेजने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं ठीक उसी तरह शेयरों की खरीद-बिक्री के लिए डीमैट खाते का होना अनिवार्य है।
वर्तमान में आप जब शेयर बाजार से किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते हैं तो वो स्टॉक यानी शेयर को आपके डीमैट खाते में क्रेडिट होने के लिए 1 दिन का समय लगता है। इस व्यवस्था को T+1 सेटलमेंट कहा जाता है। अब इसी T+1 सेटलमेंट यानी 1 दिन के लगने वाले समय को कम कर T+0 यानी जिस दिन आपने शेयर खरीदा उसी दिन आपको डीमैट खाते में शेयर आ जाए। इसी को T+0 सेटलमेंट कहा जाता है।
ठीक इसी तरह वर्तमान में अगर आप कोई शेयर बेचते हैं तो डीमैट खाते में उस शेयर का पैसे आने के लिए 1 दिन का समय लगता है। T+0 सेटलमेंट की व्यवस्था शुरू होने के बाद शेयर बेचने के दिन ही आपके डीमैट खाते में पैसे आ जाएंगे। आपको अपने पैसे के लिए 1 दिन का इंतजार नहीं करना होगा।
क्या है सेबी की फ्यूचर प्लानिंग?
फिलहाल सेबी T+1 को T+0 सेटलमेंट करने की रोडमैप तैयार कर चुका है। सेबी चीफ ने कहा है कि मार्च 2024 तक T+0 सेटलमेंट शुरू हो जाएगी। एक बार जब T+0 सेटलमेंट की व्यवस्था शुरू हो जाने के बाद सेबी का फ्यूचर प्लान इस T+0 सेटलमेंट के समय को और कम कर तत्काल (instantaneous) सेटलमेंट करने का है। सेबी चीफ ने बताया कि शेयर के तत्काल सेटेलमेंट की तैयारी T+0 सेटलमेंट के बाद की जाएगी।
निवेशकों को क्या होगा फायदा?
अगर आप किसी निवेशक को पूछेंगे की आप निवेश क्यों करते हैं तो वो आपको बताएगा कि उसे भविष्य में पैसों की दिक्कत ना हो इसलिए वो आज से निवेश कर रहा है। ऐसे में अगर आपने बाजार में 1 लाख रुपये निवेश किया है जिसकी वैल्यू रिटर्न जोड़ कर अभी मान लीजिए 1.5 लाख रुपये है।
ऐसे में अगर आपको 1.5 लाख रुपये की आज जरूरत पड़ती है तो आप शेयर बेच कर पैसे निकाल सकते हैं लेकिन वो पैसे आने में 1 दिन का समय लगेगा। अगर T+0 सेटलमेंट हो जाता है तो यह पैसा उसी दिन जाएगा जिस दिन आपने शेयर बेचा है और आपको आपात स्थिति में किसी और से पैसा नहीं मांगना पड़ेगा।
इससे भी बेहतर तब होगा जब शेयरों का तत्काल निपटान की व्यवस्था शुरू हो जाएगी ताकी शेयर बेचते ही पैसा आपको डीमैट खाते में आ जाए जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं।